रविवार, अप्रैल 14

सिप्रोफ्लोक्सासिन गोली किस काम आती है?

Leave a Comment

सिप्रोफ्लोक्सासिन गोली किस काम आती है?

सिप्रोफ्लोक्सासिन (Ciprofloxacin) एक फ़्लोरोक्विनोलोन वर्ग का एंटीबायोटिक है जिसका उपयोग कई तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन के इलाज में किया जाता है। सिप्रोफ्लोक्सासिन बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोककर काम करती हैं। यह वायरल इंफेक्शन जैसे सर्दी जुकाम आदि में प्रभावी नहीं है।

सिप्रोफ्लोक्सासिन गोली के रूप में, आंख या कान की ड्राप के रूप में या नस में इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध हैं।

सिप्रोफ्लोक्सासिन का उपयोग दस्त, टाइफाइड, बुखार,  मूत्र मार्ग के इंफेक्शन में, प्रोस्टेट इंफेक्शन , हड्डी और जोड़ों में इंफेक्शन, पेट में इंफेक्शन, Lung इंफेक्शन, त्वचा में इंफेक्शन और सिफलिस (syphilis) आदि इंफेक्शन में डॉक्टर सिप्रोफ्लोक्सासिन गोली का उपयोग करता है। कुछ संक्रमणों के लिए इसका उपयोग अन्य एंटीबायोटिक दवाओं के साथ किया जाता है। 

सिप्रोफ्लोक्सासिन का उपयोग तभी किया जाना चाहिए जब कोई  सेफ एंटीबायोटिक उस इंफेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हो क्योंकि इसके कई साइड इफेक्ट भी हैं।


If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें