मंगलवार, अक्तूबर 20

नई पैथोलॉजी लैब शुरू करने के लिए आवश्यक लैब उपकरणों की सूची (Pathology Laboratory equipments)

Leave a Comment

नई लैब की शुरूआत कैसे करे ? (How to open a new Laboratory)

हम उन आवश्यक लैब उपकरणों (lab instruments) की सूची प्रदान कर रहे है, जो किसी नई आधारभूत पैथोलॉजी प्रयोगशाला (pathology Laboratory) को खोलने के लिए आवश्यक होते है हम किसी आधारभूत लैब के बारे में बात कर रहे है, जहां सामान्यतया उपयोग में लिए जाने लैब टेस्ट्स को करने के लिए उपकरणों को खरीद सकते है


हिमेटोलोजी (hematology)

हिमेटोलोजी एनालाइजर या सीबीसी एनालाइजर (3 पार्ट या 5 पार्ट)

सीबीसी टेस्ट (CBC Test) या हिमोग्राम करने के किये आपको इस उपकरण की जरुरत होती है यह 3 पार्ट या 5 पार्ट में आती है

hemetological analyser










साहली उपकरण (हिमोग्लोबिनोमीटर)

हिमोग्लोबिन (HB) करने के लिए साहली हिमोग्लोबिनोमीटर उपकरण की आवश्यकता होगी


साहली उपकरण (हिमोग्लोबिनोमीटर)











न्यूबार चैम्बर (Newbaur counting chamber या Haemocytometer)


डब्ल्यूबीसी काउंट (wbc count), आरबीसी काउंट (RBC count), प्लेटलेट्स काउंट (platlets count), स्पर्म  काउंट sperms count), आदि के लिए न्यूबार काउंटिंग चैम्बर (Newbaur counting chamber) की आवश्यकता होगी


न्यूबार चैम्बर (Newbaur counting chamber या Haemocytometer)








रक्त मिश्रित करने हेतु उपकरण (blood roller or blood mixer)

blood roller or blood mixer



ईएसआर ट्यूब, स्टैंड के साथ (esr tube with stand)

esr tube with stand









माइक्रोबायोलॉजी विभाग

माइक्रोस्कोप (microscope)

माइक्रोस्कोप का उपयोग माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अतिरिक्त पैथोलॉजी और हिमेटोलोजी में भी किया जाता है

माइक्रोस्कोप (microscope)








इनक्यूबेटर (incubatar)

इसका उपयोग बायोकेमेस्ट्री में रिएक्शन को पूरा करने के लिए 37 डिग्री तापमान प्राप्त करने के लिए और माइक्रोबायोलॉजी में कल्चर के लिए इनक्यूबेटर काम में लिया जाता है

इनक्यूबेटर (incubatar)






कल्चर प्लेट (culture plate) या पेट्रीडिस (petridish)

कई प्रकार की कल्चर प्लेट का उपयोग किया जाता है, जिसमे nutrients agar और macconkey agar मुख्य रूप से उपयोग में आती है

कल्चर प्लेट (culture plate) या पेट्रीडिस (petridish)






बुन्सेन बर्नर (bunsen burner) या स्प्रिटलैंप (sprit lamp)

कल्चर मिडिया को तैयार करने, स्टैनिंग आदि में आग का उपयोग होता है
बुन्सेन बर्नर (bunsen burner) या स्प्रिटलैंप (sprit lamp)





आटोक्लेव (autoclave) 

लैब के विभिन्न उपकरणों के sterlization के लिए

आटोक्लेव (autoclave)







माइक्रोबायोलॉजी हुड (biosafety cabinet)

biosafety cabinet








ड्रोपिंग बोतल (droping bottle)


ड्रोपिंग बोतल (droping bottle)


बायोकेमिस्ट्री (biochemestry) विभाग

केलोरीमीटर/कलरीमीटर (colorimeter)

केलोरीमीटर/कलरीमीटर (colorimeter)


 





सेमीऑटोमेटिक एनालाइजर (semiautometic biochemestry analyzer)

semiautometic biochemestry analyzer






माइक्रोपिपेट (micro pipette) और माइक्रो टिप्स

माइक्रोपिपेट (micro pipette)




0-10 µl           
10-100 µl
100-1000 µl



नीडल हब कटर (neddle hub cutter)

नीडल हब कटर (neddle hub cutter)











वाटरबाथ (water bath)

वाटरबाथ (water bath)








सेंट्रीफ्यूज मशीन (centifuge machine)

सेंट्रीफ्यूज मशीन (centifuge machine)







स्टॉप वाच (stopwatch)

स्टॉप वाच (stopwatch)







रेफ्रीजरेटर (refrigerator)

सभी विभागों में काम आने वाले किट और reagents को कमतापमान पर स्टोर करने के लिए एक refrigerator का होना आवश्यक है

रेफ्रीजरेटर (refrigerator)







ग्लूकोमीटर (glucometer)

ग्लूकोमीटर (glucometer)






टेस्ट ट्यूब रैक (test tube rack)


टेस्ट ट्यूब रैक (test tube rack)




















सामान्य कांच के उपकरण (laboratory glassware)



laboratory glassware






















बोरोसिलिकेट टेस्ट ट्यूब,

माइक्रोस्कोप कांच की स्लाइड,

पेट्री डिश,

बीकर,

बिना हेपेरिन वाली कैपिलरी ट्यूब (capillary tube) आदि


कवर स्लीप या कवर ग्लास (cover slip or cover glass)

cover slip or cover glass




सैंपल संग्रहण सामग्री (sample collection)

सैंपल संग्रहण सामग्री











EDTA ट्यूब, प्लेन ट्यूब, 
यूरिन सैंपल संग्रहण हेतु टब,
TOURNIQUATE, सिरिंज, स्प्रिट स्वाब आदि

बायो मेडिकल बैग (BIOMEDICAL WASTE BEG)


बायो मेडिकल बैग (BIOMEDICAL WASTE BEG)






एक कंप्यूटर सेट (Computer set)

Computer





If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें