रविवार, जुलाई 25

लैब रिपोर्ट टेस्ट प्राइस (test price)

Leave a Comment

इस भाग में हम लेबोरेट्री में किए जाने वाले कुछ टेस्ट की कीमतों के बारे में जानेंगे। अधिकतर सरकारी अस्पतालों में अधिकतम जाँच निःशुल्क की जाती हैं। 

यदि कोई व्यक्ति किसी निजी लैब से जांचे करवाता है तो अलग-अलग लेबोरेट्री में और जांच के प्रकार के आधार पर टेस्ट की कीमत अलग अलग हो सकती हैं। जैसे कोई कहता हैं कि यूरिन टेस्ट की कीमत क्या है तो यूरिन में एल्ब्यूमिन/शुगर, यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट, यूरिन रूटिन टेस्ट, यूरिन कल्चर टेस्ट प्राइस अलग अलग होती हैं। इसी प्रकार सीआरपी गुणात्मक औऱ मात्रात्मक परीक्षण की कीमत अलग अलग होती हैं। कुछ लेबोरेट्री अपनी ब्रांड्स वेल्यु के आधार पर अन्य लैब से अधिक क़ीमत वसूलते हैं। 


टेस्ट का नाम

टेस्ट प्राइस (रूपये में)

विशेष विवरण

cbc test price

cbc blood test price

150-300

अधिकतर लैब में इसकी कीमत 200 रूपये होती है।

crp test price

crp test price delhi

150-400

सीआरपी टेस्ट दो प्रकार का होता है। गुणात्मक और मात्रात्मक टेस्ट के आधार पर इसकी कीमत अधिक या कम वो सकती है। सीआरपी क्वालिटेटिव टेस्ट के मुकाबले quantitative टेस्ट की कीमत अधिक होती है। 

lft test price

250

LFT या लीवर फंक्शन टेस्ट कई टेस्ट का समूह होता हैं जिसमें 5 पैरामीटर यथा बिलीरुबिन टोटल और डायरेक्ट एसजीओटी एसजीपीटी एल्कलाइन phosphatases के साथ की रिपोर्ट दी जाती है। कम पैरामीटर के साथ इसकी कम कीमत हो सकती है। यदि प्रोटीन और एल्बुमिन के साथ इसकी रिपोर्ट दी जाती है तो इसका मूल्य अधिकतम हो सकता है।

thyroid profile test price

thyroid test price

tsh test price

150-450

थायराइड टेस्ट (Thyroid test) में 3 तरह के टेस्ट शामिल किए जाते हैं। टीएसएच (TSH), T3, T4

अधिकतर थायराइड टेस्ट में तीनों टेस्ट एक साथ करवाये जाते हैं किंतु कभी कभी केवल एक टेस्ट जैसे TSH या T3 या T4 करवाया जा सकता हैं।

ecg test price

100-300


echo test price

fetal echo test price

1000

2500

d dimer test price

d-dimer test price

500-1000

डी डायमर टेस्ट एक विशेष प्रकार का टेस्ट है जो कभी के कभार करवाया जाता है। इस कारण इसकी कीमत अधिक होती है। राजस्थान सरकार ने कोरोना महामारी एक्ट के तहत इसकी अधिकतम कीमत 500 तय की है।

lipid profile test price

250-600

लिपिड प्रोफाइल टेस्ट कुछ टेस्टों का समूह होता है जिसमें कोलेस्ट्रोल ट्राइग्लिसराइड सहित अन्य लिपिड टेस्ट होते हैं।

antigen test price

-

इसकी कीमत की जानकारी का पता करने के लिए सर्वप्रथम यह जान अनावश्यक होता है कि किस प्रकार का एंटीजन है क्योंकि हर एक पर प्रकार का एंटीजन टेस्ट किया जाता है जैसे मलेरिया एंटीजन टेस्ट कोरोना इन किशन टेस्ट डेंगू एंटीजन टेस्ट तो इसके आधार पर इसकी कीमत में बहुत अधिक बदलाव देखने को मिल सकता है जो किसी एक रेंज में दर्शाया नहीं जा सकता है।

hrct chest test price

hrct test price

hrct thorax test price

1100-1600

आमतौर पर सीटी स्कैन की कीमत 650 से स्टार्ट हो जाती है जो कि 3000 तक हो सकती है शरीर के विभिन्न भागों में की जाने वाली सिटी स्कैन की कीमत अलग-अलग होती है तो इसके आधार पर hrct chest test price रेट अलग अलग हो सकता है।

covid-19 test price

covid test price

corona test price

covid test price delhi

covid-19 test price near me

250

Covid-19 की जांच सभी सरकारी अस्पतालों और सेंटर में मुफ्त की जाती है इसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है निजी लैब और सेंटर के लिए सरकार ने इसकी कीमत 250 तय की है।

kidney function test price

kft test price

200

अधिकतर KFT या kidney function test में urea aur creatinine को शामिल किया जाता हैं किंतु यदि इसके साथ यूरिक एसिड इलेक्ट्रोलाइट या यूरिन टेस्ट को भी शामिल किया जाता है तो इसकी कीमत और अधिक बढ़ सकती है।

antibody test price

-

एंटीजन टेस्ट की तरह ही एंटीबॉडी ट्रस्ट की कीमत अलग-अलग हो सकती है एंटीबॉडी टेस्ट दो प्रकार के होते हैं एक क्वालिटी यानी गुणात्मक और दूसरी कॉन्पिटेटिव यानी मात्रात्मक qualitative टेस्ट कीमत में कम और कम समय लेने वाले होते हैं एंटीबॉडी के प्रकार के आधार पर की कीमत में अभी बहुत अधिक बदलाव देखने को मिलता है

eeg test price

500-1500

rt pcr test price

rt-pcr test price

900

विभिन्न सरकारी अस्पतालों में rt-pcr जांच निशुल्क की जाती है सरकार ने निजी स्तर पर जांच के लिए इसकी अधिकतम कीमत 900 तय की है जो समय समय पर कीमत में कमी के रूप में बदलाव देखने को मिलता है।

mri test price

2000-6000

5 MRI एमआरआई  एक महंगी चाहे जो न्यूनतम 2000 से शुरू होती है शरीर के भागों के आधार पर इसकी कीमत 6-7000 तक हो सकती है। यह दो प्रकार की होती है 

(1) कंट्रास्ट सहित

(2) बिना कंट्रास्ट

कंट्रास्ट सहित एमआरआई की कीमत अधिक होती है।

urine culture test price

150

यूरिन कल्चर टेस्ट और यूरिन कल्चर सेंसटिविटी के साथ करवाने पर इनकी कीमत बढ़ जाती हैं।

biopsy test price

350-2000

विभिन्न टिश्यू और रिपोर्टिंग के आधार पर इनकी कीमत अलग अलग होती हैं।

hba1c test price

400-800


corona test price in delhi

covid test price in delhi

covid 19 test price in delhi

-

सरकारी अस्पताल और सरकार द्वारा निर्धारण स्थानों पर कोरोना की जांच निःशुल्क की जाती हैं। निजी संस्थानों में जांच की क़ीमत समय समय पर सरकार द्वारा निर्धारित की जाती हैं।

hiv test price

250-400

देश के विभिन्न छोटे बड़े अस्पताल यहां तक कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जहां पर आईसीसी आईसीटीसी सेंटर स्थापित है वहां पर नाको द्वारा एचआईवी की जांच और परामर्श निशुल्क किया जाता है। निजी स्तर पर इसकी जांच की कीमत वसूली जाती है, जोकि आई सी आई सी टी सी सेंटर द्वारा सत्यापन के पश्चात ही ए आर टी सेंटर पर इलाज शुरू किया जाता है।

esr test price

50-100


fnac test price

250-1500

1500

widal test price

typhoid test price

100-200

विडाल टेस्ट करने की दो विधियां है स्लाइड मेथड और ट्यूब मेथड दोनों का तरीका टेस्ट प्राइस अलग है इसी प्रकार विडाल टेस्ट क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों की टेस्ट प्राइस अलग-अलग है।

il6 test price

il 6 test price

1600-2000

राजस्थान सरकार ने इस टेस्ट की अधिकतम कीमत 1600 रूपये तय की है।

uric acid test price

200

300

beta hcg test price

300

500

vitamin b12 test price

700

1500

rft test price

200

400

pregnancy test price

50

150

vitamin d test price

vitamin d3 test price

mammography test price


ana test price


sugar test price

50-100


liver function test price

250-450


cholesterol test price

150-200


testosterone test price



blood group test price

50-100


urine test price

50-300


prolactin test price

tb gold test price

endoscopy test price

cbnaat test price

900

ra factor test price

150-300


semen analysis test price

200-450


dengue test price

650-850


torch test price

600-1600


usg whole abdomen test price

650-1600

malaria test price

50-200

5 मलेरिया टेस्ट 2 तरह से किया जाता है। फ्लाइट का तरीका कम कीमत का और अधिक समय लेने वाला है जबकि रेयपी डालडा तरीके से तुरंत रिपोर्ट जब की कीमत थोड़ा दिखे थोड़ी अधिक है।

sgpt test price

sgot test price

100-200


calcium test price

150-300


hbsag test price

150-250


vdrl test price

100-250


covid antibody test price

900-1200

7 anti covid antibody igG 550

Anti covid anybody igM 550

hemoglobin test price

hb test price

50-100


stool test price

100-300


If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें