रविवार, नवंबर 28

कैटालेज टेस्ट (Catalase Test)

Leave a Comment

कैटालेज टेस्ट (catalase test)

कैटालेज टेस्ट (catalase test) माइक्रोबायोलॉजी विभाग में किया जाने वाला एक टेस्ट हैं जो यह देखने के लिए किया जाता हैं कि कोई बैक्टीरिया (bacteria) कैटालेज (Catalase) एंजाइम को प्रड्यूस करता है या नहीं।


कैटालेज क्या है (what is catalase)

दरअसल कैटालेज एक एंजाइम होता है जो हाइड्रोजन पर-ऑक्साइड को पानी और ऑक्सीजन गैस में परिवर्तित करता है।

Catalase-Test

टेस्ट का उद्देश्य (aim of catalase test)

यह टेस्ट मुख्य रूप से ग्राम-पॉजिटिव बैक्टीरिया स्टेफाइलोंकोकस (staphylococci) और स्ट्रैप्टॉकोक्कस (streptococci) की पहचान के लिए किया जाता हैं। अर्थात यदि हमें यह देखना है कि एक ग्राम पॉजिटिव बैक्टीरिया में से कौन सा स्टेफाइलोंकोकस (staphylococci) है या स्ट्रैप्टॉकोक्कस (streptococci) तो इसके लिए कैटालेज टेस्ट (catalase Test) करते हैं।

टेस्ट का सिद्धांत (principle of catalase test)

कैटालेज टेस्ट (catalase Test) इस सिद्धांत पर कार्य करता है कि यदि बैक्टीरिया कैटालेज एंजाइम को प्रड्यूस करता है तो बैक्टीरिया की कॉलोनी के कुछ भाग को हाइड्रोजन परऑक्साइड के साथ मिलाया जाता है तो कैटालेज एंजाइम हाइड्रोजन-पर-ऑक्साइड को पानी और ऑक्सीजन में तोड़ता है और ऑक्सीजन गैस उत्पन्न होने पर यह बुलबुले के रूप में दिखाई देती हैं।


आवश्यक सामग्री

  • टेस्ट सैंपल - बैक्टरियल कॉलोनी (bacterial colony)
  • कांच की टेस्ट स्लाइड (test slide)
  • हाइड्रोजन-पर-ऑक्साइड (hydrogen-par-oxide)
  • ड्रोपर (droper)

कैटालेज टेस्ट का तरीका (catalase test procedure)


1. टेस्ट को करने के लिए कांच की एक साफ सुधरी स्लाइड ली जाती है।

2. अब बैक्टरिया की कॉलोनी के कुछ भाग को पेट्री डिस से एक स्टिक की सहायता से कांच की स्लाइड पर लिया जाता है।

3. अब ड्रोपर की सहायता से हाइड्रोजन परऑक्साइड की 2-3 बूंद को बैक्टरिया की कॉलोनी पर डाला जाता है।

4. हाइड्रोजन-पर-ऑक्साइड को और बैक्टीरियल कॉलोनी के साथ मिक्स किया जाता है और बुलबुलों की उत्पत्ति को देखा जाता है।


कैटालेज टेस्ट का परिणाम (catalase test results)

कैटालेज पॉजिटिव (catalase positive)

यदि बुलबुले उठते हुए दिखाई देते हैं तो इसका अर्थ हुआ कि वह बैक्टीरिया कैटालेज उत्पादन करने वाला है और टेस्ट पॉजिटिव है। अर्थात बैक्टीरिया स्टेफाइलोंकोकस (staphylococci) ही हैं।

catalase-positive

कैटालेज नेगेटिव (catalase negative)

यदि किसी प्रकार के बुलबुले उठते हुए दिखाई नहीं देते हैं तो टेस्ट नेगेटिव होता है। अर्थात बैक्टरिया स्ट्रैप्टॉकोक्कस (streptococci) हैं।


कैटालेज पॉजिटिव बैक्टीरिया (catalase positive bacteria)

केवल स्टेफाइलोंकोकस (staphylococci) ही नहीं और भी कई अन्य बैक्टीरिया है जो कैटालेज एंजाइम को प्रड्यूस करता है अर्थात कैटालेज पोज़िटिव (catalase positive) होते हैं। जैसे-

माइक्रोकोकस (Micrococci)

लिस्टेरिया (Listeria)

कोरिनेबैक्टीरियम डिप्थीरिया (Corynebacterium diphtheriae)

बर्कहोल्डरिया सेपसिया (Burkholderia cepacia)

नोकार्डिया (Nocardia)

सिट्रोबैक्टर ई (Citrobacter E) और

एंटरोबैक्टीरियसी परिवार के बैक्टरिया (Enterobacteriaceae family)


If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें