शुक्रवार, जनवरी 29

इम्युनिटी और इसके प्रकार (Immunity and its types)

1 comment

हमारा शरीर कई प्रकार के हानिकारक कीटाणु जैसे वायरस, बैक्टीरिया, फंगस या इनसे स्त्रावित टॉक्सिक पदार्थों से घिरे हुए रहते हैं

इन बाहरी पदार्थों को हम एंटीजन (antigen) कह सकते हैं


Immunity , immunity meaning

हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम का पहला उद्देश्य होता है किसी बाहरी पदार्थ की पहचान करना।

जब कोई बाहरी दुश्मन रूपी एंटीजन हमारी बॉडी में प्रवेश करता है तो उस एंटीजन को नष्ट करने के लिए हमारा इम्यून सिस्टम (immune system) उसके खिलाफ एक प्रोटेक्शन फोर्स का निर्माण करता है जो इनके खिलाफ हमारे शरीर को सुरक्षा प्रदान करता है जिसे इम्यून रेस्पोंस (immune response) कहा जाता है। 

इसमें बी लिंफोसाइट्स (B lymphocytes) द्वारा कुछ प्रोटीन अणुओं का निर्माण किया जाता है जिसे एंटीबॉडी (antibodies) या इम्यूनोग्लोबुलीन (immunoglobulin) कहा जाता है।

immunity , how to increase immunity

ये एंटीबॉडी पुलिस का काम करती हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य इन बाहरी पदार्थों का, जो हमारे शरीर में घुस चुके हैं का निस्तारण करना होता है।

अब सवाल उठता है कि इम्युनिटी को कैसे प्राप्त किया का सकता है? (how to increase immunity)

इम्युनिटी (immunity)

इम्यूनिटी का अर्थ (immunity meaning)

इम्यूनिटी का अर्थ है हमारे शरीर द्वारा रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता। 

एंटीबॉडी द्वारा इम्युनिटी (immunity) प्राप्त करने के दो तरीके हैं- 

(1) एक्टिव और 

(2) पैसिव।

immunity, active immunity, passive immunity, immunity types

पैसिव इम्युनिटी (passive immunity)

पैसिव इम्युनिटी क्या है? (what is passive immunity)

पैसिव तरीके या indirect तरीके में एंटीबॉडी (antibody) का निर्माण एक पशु या मानव में किया जाता हैं। ये एंटीबॉडी दूसरे मानव में इंजेक्शन द्वारा ट्रांसफर की जाती है। 

पैसिव इम्युनिटी (passive immunity) अक्सर प्रभावी हैं, लेकिन आमतौर पर कुछ हफ्तों या महीनों के भीतर गायब हो जाती है।

उदाहरण के लिए एक बच्चे द्वारा मां से प्राप्त इम्यूनिटी पैसिव इम्यूनिटी (passive immunity) का उदाहरण है। 

मां के गर्भ काल के दौरान शिशु को गर्भनाल (placenta) से जुड़े होने के कारण मां से रक्त द्वारा पैसिव इम्यूनिटी (passive immunity) मिलती है। अर्थात माँ में उत्पादित एंटीबाडी (antibody) बच्चे में ट्रांसफर हुई हैं। 

इसी प्रकार स्तनपान के समय दूध में उपस्थित एंटीबॉडी (antibody) माँ से बच्चे में ट्रांसफर हो जाती है जो उन्हें रोगों से लड़ने में कुछ समय तक मदद करती है, ना कि जीवनभर।

इसका दूसरा उदाहरण आप कोरोना (covid19) से रिकवर हुए व्यक्तियों द्वारा प्लाज्मा डोनेशन (plasma donation) से समझ सकते हैं जिसमें कोविड-19  पॉजिटिव व्यक्ति में बनी एंटीबॉडी किसी दूसरे व्यक्ति में ट्रांसफर की गई थी।


एक्टिव इम्युनिटी (active immunity)

एक्टिव इम्युनिटी क्या है (what is active immunity)

एक्टिव सीधा तरीका है जिसमें व्यक्ति अपने खुद के प्रतिरक्षा प्रणाली (immune system) द्वारा इम्युनिटी को निर्मित करता है। 

इस प्रकार की इम्युनिटी (immunity) आमतौर पर कई वर्षों तक या अक्सर जीवनकाल तक बनी रहती है। जैसे एक चिकनपॉक्स से पीड़ित व्यक्ति में इनके इंफेक्शन के शिकार होने के बाद शरीर एन्टीबॉडी बना लेता है जो कि उसे जीवन भर सुरक्षा प्रदान करती है और पुनः संक्रमण को रोकती है। 

सबसे प्रभावी इम्युनिटी (immunity) आमतौर पर एक जीवित प्रतिजन के प्रति उत्पन्न होती हैं।

एक्टिव इम्यूनिटी (active immunity) को प्राप्त करने के लिए आपको खुद इंफेक्शन का शिकार होना पड़ेगा जिसके द्वारा आपकी शरीर उसके विरुद्ध एंटीबॉडी बनाती है।


एक्टिव इम्यूनिटी (active immunity) प्राप्त करने का दूसरा तरीका है वैक्सीनेशन (vaccination) या टीकाकरण।

टीकाकरण, प्रेम भाटिया, prem bhatia, vaccination,

टीकाकरण और टीको के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप यहां Click करेें


If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It

1 टिप्पणी: