बुधवार, मार्च 31

DMLT क्या है? (what is dmlt)

1 comment

DMLT कोर्स (dmlt course)

अस्पतालों एवम विभिन्न प्रयोगशालाओं में जांच कार्य के लिए लैब टेक्नीशियन कार्य करते हैं। इनका काम काफी जिम्मेदारी और चुनौती भरा होता हैं। इनके द्वारा की गई जांच और रिपोर्ट के आधार पर ही डॉक्टर किसी मरीज के ईलाज का निर्धारण करता हैं। 

कोरोना काल में भी लैब टेक्नीशियन ने लाखों करोड़ों सैंपल संग्रह करके जांच रिपोर्ट का कार्य किया है। 

क्या आप जानते हैं कि एक लैब टेक्नीशियन बनने के लिए क्या क्या आवश्यकता योग्यता होनी चाहिए? और किस प्रकार से एक लैब टेक्नीशियन बना जा सकता हैं ? अन्य सारी जानकारी हम नीचे विभिन्न शीर्षकों के अंतर्गत दे रहे हैं।


DMLT का अर्थ (dmlt full form)

DMLT अंग्रेजी का कुछ शब्दों का संक्षिप्त रूप है जिसका पूरा नाम डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी (Diploma in medical Laboratory Technology) होता हैं।


DMLT कोर्स पाठ्यक्रम अवधि (dmlt course duration)

DMLT पैरामेडिकल सवंर्ग में संचालित दो वर्षीय पाठ्यक्रम हैं जो अधिकतर वार्षिक परीक्षा के साथ संचालित होता हैं और कहीं-कहीं छ: माह के चार सेमेस्टर के रूप में संचालित होता हैं।


DMLT कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता (dmlt course qualification)

बारहवीं के बाद (dmlt course after 12th)

DMLT का कोर्स करने के लिए 12th पास होना चाहिए। बारहवीं में विज्ञान वर्ग (जीवविज्ञान या गणित) अनिवार्य है।

दसवीं के बाद (dmlt course after 10th)

इससे पूर्व 10वीं के आधार पर एवम 9 माह का कोर्स संचालित था जिसे CMLT यानी सर्टिफिकेट कोर्स इन मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी (Certificate in medical Laboratory Technology) कहा जाता था। यह कोर्स लगभग बंद हो गया है।

DMLT में प्रवेश (dmlt admission)

DMLT का कोर्स करने के लिए विभिन्न राज्यों और एम्स जैसे कई  बड़े संस्थान द्वारा समय समय पर आवेदन मांगें जाते हैं। इसके लिए प्री टेस्ट अथवा 12th की मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाता हैं।



DMLT का पाठ्यक्रम (dmlt syllabus)

DMLT कोर्स के दौरान कई विषयों की पढ़ाई कराई जाती हैं जैसे-

एनाटॉमी 

फिजियोलॉजी

पैथोलॉजी

वायरोलॉजी

माइक्रोबायोलॉजी

बायोकेमेस्ट्री

हिमेटोलॉजी

ब्लड बैंकिंग

इम्मुनोलॉजी

सीरोलॉजी

हिस्टोपैथोलॉजी

कंप्यूटर विज्ञान

हिंदी अंग्रेजी का सामान्यज्ञान


DMLT पाठ्यक्रम हेतु किताबें (dmlt books)

मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी- पी.गॉडकर (English)

मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी- के. मुखर्जी (English)

मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी- जे. एस. चौहान (Hindi)

मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी- बंसल (Hindi)


DMLT कोर्स की फीस (dmlt course fees)

चूंकि यह दो वर्ष का पाठ्यक्रम का कोर्स हैं, इसलिए प्रतिवर्ष शुल्क ₹20,000 से ₹40,000 हैं।


DMLT के बाद रोजगार (dmlt jobs)

DMLT का कोर्स करने के बाद राज्य या केंद्र सरकार में और निजी अस्पताल में लैब असिस्टेंट या लैब टेक्निशियन के पद पर नियुक्ति मिल जाती हैं। इसके अलावा निजी क्षेत्र में भी रोजगार की भरपूर संभावना रहती हैं।

DMLT कोर्स के बाद वेतन (dmlt salary)

सेलेरी में काम और नाम के अनुसार कई विभिन्नताएं देखने को मिलती हैं जो ₹20,000 से लेकर ₹70,000 तक की सैलरी दी जाती हैं।

राजस्थान में DMLT पाठ्यक्रम (dmlt rajasthan)

राजस्थान में आरपीएमसी (RPMC) यानी राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल DMLT के साथ साथ कई पैरामेडिकल के कोर्स संचालित करती हैं। प्रत्येक वर्ष नए प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन (dmlt online form) मांगे जाते हैं। आरपीएमसी (RPMC) से मान्यता प्राप्त 100 से अधिक कॉलेजों में कोर्स संचालित है। 

राजस्थान में dmlt college list


If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It

1 टिप्पणी: