मंगलवार, फ़रवरी 13

थायराइड फंक्शन टेस्ट क्या है? (Thyroid)

Leave a Comment

थायराइड क्या है? (What is thyroid)

थायराइड (Thyroid) एक छोटी सी ग्रंथि है जो गर्दन में आगे की तरफ निचले हिस्से में स्थित होती है। थायराइड ग्रंथि प्रमुख रूप से दो तरह के हार्मोन उत्पन्न करती है।
(1) टी थ्री T3 या ट्राईआयोडोथायरोनिन और
(2) टी फोर T4 यानी थायरोक्सिन


थायराइड क्यों होता है? (Thyroid causes)

यदि थायराइड ग्रंथि इन हार्मोन्स का पर्याप्त उत्पादन नहीं करती तो इन हार्मोन्स की कमी हो जाती हैं जिसे हाइपोथायरायडिज्म कहते हैं। इसके फलस्वरूप पिट्युटरी ग्रंथि थायराइड को उत्तेजित करने की कोशिश करती है, जिससे वह थायराइड के उत्पादन को बढ़ाने वाला हार्मोन टीएसएच की मात्रा को बढ़ाती है।
इसके विपरीत जब हार्मोन अधिक उत्पन्न होता है तो इसे हाइपरथायराडिज्म कहा जाता है।

हाइपोथायरायडिज्म और हाइपरथायराडिज्म दोनों सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता हैं और इसका सही लेवल में होना आवश्यक हैं। थायराइड टेस्ट से ही इसके लेवल को जाना जा सकता हैं और नियंत्रित किया जा सकता है।

थायराइड के लक्षण (Thyroid symptoms)

पतले होने वाले थायराइड के लक्षण या हाइपरथायराडिज्म के लक्षण

वजन घटना
घबराहट या चिड़चिड़ापन
तेज़ और अनियमित दिल की धड़कन
थकान
सोने में कठिनाई
मांसपेशियों में कमजोरी
गर्मी बर्दाश्त करने में परेशानी
हाथों में कंपकंपी
बार-बार मल त्यागना या दस्त होना

मोटे होने वाले थायराइड के लक्षण हाइपोथायरायडिज्म के लक्षण

वजन बढ़ना
थकान
सूजन
हमेशा ठंड महसूस होना
जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द
कब्ज़
रूखी त्वचा या बाल
अवसाद
पसीना कम आना


थायराइड फंक्शन टेस्ट क्या है?

थायराइड की जांच के लिए रक्त का सैंपल देना होता हैं। इनके लिए 2-3 ml ब्लड दिया जाता हैं। थायराइड टेस्ट की रिपोर्ट उसी दिन प्राप्त की जा सकती हैं। रिपोर्ट को देखें कि आपके T3, T4 और TSH की वैल्यू क्या है। नीचे के पैराग्राफ में T3, T4 और TSH की नॉर्मल रेंज दी गई हैं। इससे मिलान करके देखें कि आपकी रिपोर्ट नॉर्मल रेंज में हैं या हाइपोथायरायडिज्म या हाइपरथायराडिज्म।


महिलाओं में थायराइड कितना होना चाहिए?

आइए जानते हैं टी थ्री, टी फोर और टीएसएच की नॉर्मल रेंज क्या है?
  • एक व्यक्ति में टी थ्री (T3) की मात्रा 80 से 220 नैनो ग्राम प्रति डेसी लीटर होनी चाहिए। 
  • टी फोर (T4) की मात्रा 5 से 12 माइक्रोग्राम प्रति डेसीलीटर होनी चाहिए। 
  • एक वयस्क व्यक्ति में टीएसएच (TSH) की नॉर्मल की रेंज 0.5 से 5 मिली इंटरनेशनल यूनीट प्रति लीटर होनी चाहिए।
                  Thyroid
If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें